बेंगलुरु न्यूज : बेंगलुरु में एक जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर जमीन पर गिर पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
हालांकि, दमकल विभाग के अधिकारियों की सतर्कता की वजह से ये हादसा टल गया। वक्त रहते ही इसे खाली करवाने की वजह के कई लोगों की जान बचाई जा सकी। हादसे से पहले ही इस इमारत में रहने वाले परिवारों को जिला प्रशासन की मदद से दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया था।
अचानक बिल्डिंग गिरने से आप-पास रहने वाले लोग बुरी तरह सहम गए। उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई बड़ा धमाका हो गया। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
.यह भी पढ़ें : घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों में हो रहा है बदलाव. जानिए इसकी खूबियां
जिला प्रशासन ने बारिश शुरू होने से पहले ही जर्जर इमारतों को खाली करने का अभियान शुरू कर दिया था। इसी अभियान के तहत पुरानी इमारतों को चिन्हिंत करने के साथ- साथ उन्हें खाली करवाया जा रहा है।