एक परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

Surat Family Suicide Case : गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सूरत के अडाजण इलाके में एक परिवार के 7 लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :- राहुल गांधी का बड़ा ऐलान बोले – KG से PG तक मिलेगी मुफ्त शिक्षा, सरकार बनते ही जातिगत सर्वे कराया जाएगा

घटना अडाजण पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई है। अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर कनुभाई सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते थे। (Surat Family Suicide Case)

यह भी पढ़े :- पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया 36.81 लाख का सोने के जेवरात एवं बिस्किट

कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ शान्तु सोलंकी पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटका था, जबकि कनुभाई उनकी पत्नी शोभनाबेन, मनीष की पत्नी रीटा, मनीष की 10 और 13 साल की दोनों बेटियां दिशा और काव्य साथ ही छोटा बेटा कुशल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। सामूहिक आत्महत्या में शामिल परिवार फर्नीचर कारोबार से जुड़ा है। हालांकि, पूरे परिवार ने यह कदम किस कारण से उठाया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (Surat Family Suicide Case)

Related Articles

Back to top button