रायपुर के मकान में लगी भीषण आग 2 किलोमीटर दूर से नजर आया धुएं का गुबार, 4 फायर ब्रिगेड मिलकर भी नहीं पा सके काबू

रायपुर न्यूज : रायपुर के तेलघानी नाका इलाके के एक मकान में आग लग गई इस घटना की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची !आग इतनी भयावह थी कि फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर एक के बाद एक पहुंची फायर फाइटर मौके पर रेस्क्यू के काम में जुटे हैं करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने का काम जारी है टीम अभी आप पर काबू नहीं पाने की कोशिश कर रही है इस घटना में किसी की भी चोटिल होने की खबर नहीं है।

 इसे भी पढ़े:Raipur: पाठ्य पुस्तक निगम का कार्यालय नवा रायपुर में आरंभ, शासन के निर्देश का हुआ अनुपालन

हालांकि लाखों का सामान इस हादसे में जलकर खाक होने की जानकारी मिल रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन के पीछे रामनगर से लगे मोहल्ले में हुए आगजनी को पर इलाके में जूट की कई और भी गोदाम है इसे देखते हुए फायर डिपार्टमेंट की टीम काफी एहतीयात बरतते हुए ऑपरेशन चला रही है।

इसे भी पढ़े:शनिवार 13 नवम्बर 2021 : सुखी जीवन के लिए करें यह उपाय, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल

रायपुर के मकान में लगी भीषण आग 2 किलोमीटर दूर से नजर आया धुएं का गुबार, 4 फायर ब्रिगेड मिलकर भी नहीं पा सके काबू
रायपुर के मकान में लगी भीषण आग

खबर हैं जिस मकान में आग लगी हैं, उसमें कोई गोदाम भी था। आसपास के मकान में आग ना फैले, पहले इसका ध्यान रखा जा रहा है। हादसे की खबर लगते ही मोहल्ले के लोग जमा हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को सुरक्षित वहां से हटा लिया है। इलाके की बिजली करीब 2 घंटे से बंद है आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!