Aadhar Card : अब हर 10 साल में आधार कार्ड अपडेट कराना होगा अनिवार्य, वरना हो सकती है परेशानी

Aadhar Card : यदि आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) दस साल पहले बना है तो उसे जल्द से जल्द अपडेट करा ले। अन्यथा सरकारी योजनाओ व सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई के साथ दूसरी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर बैंक आदि कार्यों में रुकावट आ सकती है। इसलिए दस साल में एक बार आधार कार्ड (Aadhar Card) जरूर अपडेट कराएं।

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट

Aadhar Card : अपडेट न होने पर होती है ये दिक्कत

फेसलेस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर सिस्टम अपने आप आधार कार्ड का नंबर डालते ही फोटो सहित सभी जानकारी उठा लेता है। उसी के आधार पर आपका आवेदन हो जाता है। इसके बाद आरटीओ कार्यालय से आपके आवेदन की जांच होती है। सही पाए जाने पर आनलाइन टेस्ट के लिए आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर लिंक शेयर किया जाता। जिस वक्त आप टेस्ट देते हैं, उस वक्त आधार कार्ड में दिए फोटो और वर्तमान के आपके फोटो में अंतर आता है, तो उसे सिस्टम चीटिंग मानते हुए निरस्त कर देता है।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका की हार के बाद फिर सेमीफाइनल की रेस में लौटा पाकिस्तान, जानिए आगे क्या होगा…

क्या है आधार कार्ड

आधार नंबर व्यक्ति के पहचान के रूप में जारी पहचान पत्र है। आधार नंबर के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लिया जा रहा है। इन योजना और सेवाओं का लाभ निरंतर जारी रखने आधार डॉक्यूमेंट के डाटा को अपडेट रखना चाहिए। इससे आधार प्रमाणीकरण सत्यापन में किसी तरह कि परेशानी ना हो । इसे देखते हुए प्राधिकरण ने ऐसे लोगों जिन्होंने 10 वर्ष पहले आधार डॉक्यूमेंट बनवाया था, लेकिन इसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें आधार अपडेट कराने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button