Amit Shah on Congress: राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि जो संविधान की दुहाई देते हैं, लेकिन जब आपने 35ए लागू किया तो इसके संविधान आदेश पार्लियामेंट में कब डिबेट में आया, कब मतदान हुआ, किसने पारित किया। आप पार्टी को तो निजी परिवार की जागीर समझते हो, संविधान को भी आपलोग निजी परिवार की जागीर समझते हो। किसी शायर ने मुझे दुष्यंत कुमार की पंक्ति भेजी है- एक गुड़िया की कई कठ-पुतलियों में जान है, आज शायर ये तमाशा देख कर हैरान है, कल नुमाइश में मिला वो चीथड़े हाल कपड़े पहने हुए मैंने पूछा नाम कि तुम कौन हो, तो उसने कहा- मैं संविधान हूं। दुष्यंत कुमार की ये कविता इंदिरा जी को समर्पित है।
यह भी पढ़ें:- पढ़ने का चश्मा अगर विदेशी है तो संविधान में भारतीयता कभी दिखाई नहीं देगी: गृहमंत्री शाह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। 1955 में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए काका कालेलकर आयोग का गठन किया गया था। रिपोर्ट कहीं नहीं मिली। अगर काका कालेलकर आयोग की सिफारिशें मान ली गई होतीं तो मंडल आयोग का गठन ही नहीं होता। 1980 में मंडल आयोग की सिफारिशें सामने आईं, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया गया। 1990 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने पर इसे लागू किया गया। मैं देश की जनता को कहना चाहता हूं कि देश के दो राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण अस्तित्व में है, जो गैर-संवैधानिक है। संविधान में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होगा, लेकिन दोनों राज्यों में जब कांग्रेस की सरकार थी तब धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया। (Amit Shah on Congress)
मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस: शाह
शाह ने कहा कि वो (कांग्रेस) ओबीसी का कोई कल्याण नहीं चाहते हैं, वो 50 प्रतिशत का सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, लेकिन मैं फिर से एक बार इस सदन में जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे। 70 सालों तक कांग्रेस ने संविधान के अनुच्छेद-370 को नाजायज संतान की तरह अपनी गोदी में पाले रखा। जब मोदी जी 2019 में फिर से PM बने तो एक झटके में ही इसी सदन में अनुच्छेद-370 को समाप्त कर दिया। ये लोग कहते थे कि अनुच्छेद-370 हटा तो खून की नदिया बह जाएगी, लेकिन आज किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है। (Amit Shah on Congress)
मोहब्बत दिल में बसाने का जज्बा: शाह
गृहमंत्री शाह ने कहा कि 75 साल तक इस देश की जनता को गरीबी हटाओ का नारा देने वाले ये कांग्रेस पार्टी गरीब रखा था। जबकि असल में गरीबी हटाने का काम मोदी सरकार ने किया। हर गांव में मोहब्बत की दुकान खोलने की महत्वाकांक्षा रखने वाले लोग की भाषण भी हमने बहुत सुने हैं। मोहब्बत दुकान से बेचने की चीज नहीं है, मोहब्बत प्रचार की चीज नहीं है। मोहब्बत दिल में बसाने का जज्बा है, मोहब्बत दूसरों को महसूस कराने का लम्हा है। वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस करती है, वोटबैंक की राजनीति हम नहीं कर रहे हैं। वोटबैंक की राजनीति करके मुस्लिम बहनों के साथ इतने दिनों तक अन्याय करने का काम… कांग्रेस पार्टी ने किया है। हमने तो ट्रिपल तलाक समाप्त करके मुस्लिम माताओं-बहनों को अधिकार दिया। (Amit Shah on Congress)