बलौदाबाजार : समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 26 रिक्त पदों पर अस्थायी भर्ती के लिए 10 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें महिला प्राचार्य के 4 और महिला व्याख्याता के 16 पद, फिजियोथिरेपिस्ट एवं स्पीच थिरेपिस्ट के एक-एक रिक्त पद शामिल हैं।
इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : मण्डी निरीक्षक भर्ती के लिए 28 नवम्बर को परीक्षा, आठ केन्द्रों पर 2683 परीक्षार्थी होंगे शामिल
पात्रता एवं अन्य शर्तों का विस्तृत विवरण जिले की सरकारी वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। महिला प्राचार्य एवं व्याख्याता की पदस्थापना जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में की जायेगी। केवल पंजीकृत डाक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।