आरंग के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री शिवकुमार डहरिया, गांवों को दी लाखों की सौगात

Arang News : नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। साथ ही बहुत सी विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। जिसमें ग्राम पलौद में कोसरिया (मरार) पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकांभरी महोत्सव में सम्मिलित होकर मां शाकम्भरी की पूजा अर्चना की। साथ ही समाज को संबोधित कर मां शाकांभरी महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। (Arang News)

Arang News

यह भी पढ़ें : आज बलौदाबाजार पहुंचेंगे सीएम भूपेश, वीर नारायण सिंह मूर्ति अनावरण सहित गढ़कलेवा और झूला घर का करेंगें शुभारंभ

इसके बाद देवांगन समाज भवन निर्माण लागत 5 लाख रूपये, साहू समाज भवन में शेड निर्माण लागत 5 लाख रूपये, चंद्रकार समाज चबुतरा निर्माण लागत 6.50 लाख रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण किया। रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन किया तथा जिला मद से किचन शेड निर्माण हेतु 2 लाख रूपये की घोषणा भी की। तदोपरांत ग्राम कुहेरा में ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचकर, क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। (Arang News)

बाद में राखी में जिला स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए और भगवान राम के चरित्र का मानसगान किया। फिर मानसगान के माध्यम से व्याख्या कर सामाजिक जागरूकता का कार्य करने वाली सभी मानस मंडली का धन्यवाद ज्ञापित किया। फिर मानसगान प्रतियोगिता में विजेता मंडली का सम्मान भी किया तथा मंदिर परिसर के पास 10.36 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण का भूमिपूजन भी किया। (Arang News)

Arang News

यह भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पांचवे दिन, पं.हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने कहा- हिंदूत्व ही एक मात्र खुशहाल जीवन जीने का है मार्ग

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, मखान कुर्रे जिला पंचायत सदस्य रायपुर, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, इंदिरा टीका पटेल जनपद सदस्य, बलदाऊ चंद्रकार, विकास टंडन जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जोईधाराम साहू जोन अध्यक्ष, ईश्वर जोगलेकर जोन अध्यक्ष, कैलाश साहू, शुभांशू साहू। तारणी गोविन्द साहू सरपंच पलौद, गायत्री जोईधा राम साहू, सरपंच राखी, भुनेश्वरी धनेश बंजारे सरपंच कुहेरा, राजेश साहू सरपंच कोटनी, डोमार सिंह पटेल अध्यक्ष पटेल समाज, अजित कोशले, प्रेमलाल कोशले, नंदकुमार कोशले, भरत चंद्राकर, सुनील डहरिया, राजू साहू, आनंद जांगड़े, प्रतिक कोशले, बिसहत साहू, भारगीरथी साहू, रामगुलाल तारक, सुखीराम धीवर, किशुन साहू, गयाधीन साहू, संतोषी तारक, पुरानिक धीवर, डेरहिन धीवर, खेलन साहू, मनोज पटेल, जयकुमार पटेल रामू पटेल, तिलक साहू, राजकुमार साहू आदि उपस्थित थे। (Arang News)

Arang News 2

Related Articles

Back to top button