Trending

बलौदाबाजार न्यूज : शराब दुकान में ओवर रेट पर बिक्री, कार्यवाही ना होने से लोगों में आक्रोश

बलौदाबाजार : जिले के अंतर्गत संचालित हिरमी शराब दुकान में ओवर रेट के मामले पर दुकानदार ग्राहकों से भीड़ गए। दरअसल देसी शराब दुकान में 10 से ₹20 रुपये अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही थी, जिसे लेकर मदिरा प्रेमी नाराज थे।

मिली जानकारी के अनुसार, इस बात की शिकायत आबकारी अधिकारी से करने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही ना होने से लोगों में आक्रोश था। उनका आरोप था कि उनसे निर्धारित दर से अधिक राशि लिया जाता है जो कि अनुचित और अवैध है।

बता दें कि शराब दुकानों में मूल्य से अतिरिक्त राशि लेने का चलन चल पड़ा है। हर जगह से यही शिकायत है कि उन्हें अधिक दर में शराब लेना पड़ रहा है। हिरमी में भी मदिरा प्रेमियों ने इस बात पर नाराजगी जताई है।

Back to top button
error: Content is protected !!