खरोरा, रायपुर : नगर खरोरा परीक्षेत्र में कारपेंटर बढ़ई संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नगर खरोरा के वरिष्ठ कारपेंटर राजू साहू को अध्यक्ष चुना गया, साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में कामता वर्मा कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र यादव, उप कोषाध्यक्ष रंजीत यादव, सचिव मनोहर पटेल, उपसचिव राकेश साहू, संरक्षक के रूप में शंकर बघेल, रेवाराम देवांगन और ओम प्रकाश मनोनीत किए गए।
बता दें कि क्षेत्र में पहली बार कारपेंटर संघ का गठन किया गया है। राज्य में भूपेश बघेल सरकार के आने से छत्तीसगढ़ में पौनी पसारी से संबंधित सभी कारिगिरो को सम्मान और काम दोनों ही मिल रहा है। दरअसल कारपेंटर संगठित नहीं थे जिस कारण उन्हें काम का उचित मेहनताना भी नहीं मिलता था।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा, अब संगठन के माध्यम से सभी कारपेंटरो का कामवार दर तय होगा जिस पर संघ के सभी कामगार अमल करेंगे। कारपेंटरो के लिए यह एक शानदार प्रयास है जिसमें सभी कारपेंटर एक होकर काम करेंगे और अपनी कठिनाइयों को भी एक दूसरे को बांट कर रोजगार के अवसरों को पैदा करेंगे।