BIG BREAKING : छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत, प्रदेश में कम हुए petrol-diesel के दाम, शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, जानिए भूपेश कैबिनेट के अहम फैसले

रायपुर: केंद्र के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है,राज्य में अब पेट्रोल में 1 प्रतिशत और डीजल में 2 प्रतिशत वैट की कटौती की जाएगी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे। वहीँ प्रदेश में अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल भी खोले जाएंगे। भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

इसे भी पढ़े:रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन, अब सरकार की योजनाओं की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

बता दें कि वाणिज्यिक कर विभाग ने पेट्रोल-डीजल पर VAT कटौती का प्रस्ताव दिया था। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क यानी वैट कम करने के फैसले के बाद आम जनता को बड़ी राहत मिली थी.

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : प्रदेश के विभिन्न जिलों में 67 नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश

केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट टैक्स घटाकर पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए. इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग लम्बे समय से उठ रही थी. भूपेश कैबिनेट की बैठक में वैट टैक्स कम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाकर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दे दी गई है.

Back to top button