Trending

Breaking News : केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, पेट्रोल 5 रुपए और डीज़ल 10 रुपए सस्ता, आज रात से होगी नई दर लागू

न्यूज डेस्क : दिवाली के ठीक एक दिन पहले आज मोदी सरकार ने लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव में बड़ी राहत दी है। अब पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 10 रुपए की कटौती हुई है। नई दर आज रात से लागू हो जायेगी।

यह भी पढ़ें : दीपावली पर्व ( 2 नवम्बर से 5 नवम्बर) : मुहूर्त या किसी कार्य को करने का सर्वाधिक उचित समय, पढ़ें पूरा लेख

केंद्र सरकार के मुताबिक एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 कम की जा रही है। पहले ही भारी महंगाई से जूझ रहे लोगों को इस खबर से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

दरअसल, दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!