छत्तीसगढ़ के चकरभाठा कैंप में आज आयोजित हुआ विचार संगोष्ठी कार्यक्रम

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के तत्वावधान में 23 फरवरी को वासु मंगलम सभा भवन चकरभाठा कैंप में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें : Women’s T20 World Cup : टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से हराया

इस विचार संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक प्रभाग के चेयरमैन एवं एम आई सीसी के चेयरमैन डॉ.बी नाईक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. सर्व आदिवासी समाज ने किया।

Bilaspur News

यह भी पढ़ें : इस साल 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, ऐसे करें पंजीकरण

साथ ही इसके विशिष्ट अतिथि डॉ. चंद्र शेखर उईके एमडी मेडिसिन न्यू वंदना अस्पताल सहित संतोष जैन, सिया राम कौशिक पूर्व विधायक बिल्हा, राजेंद्र शुक्ला, मंडी अध्यक्ष बिलासपुर, एवं वंदना उइके, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग, संतोष कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कश्यप पार्षद नगर निगम जगदलपुर, मीनू सुमंत यादव जिला पंचायत सदस्य, देव सिंह पोर्ते उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत, सुरेंद्र सिंह सैनी मौजूद थे। (Bilaspur News)

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आज से, 15000 लोगों के शामिल होने की संभावना, स्वागत के लिए खास इंतजाम

इस विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन राजीव धुव्र प्रदेश महासचिव, छ. ग. आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने किया। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा सभी जिले के पदाधिकारियों सहित देवरी खुर्द से विनोद कुमार कौशिक पूर्व सरपंच, सकरी के प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज मिश्रा, कांग्रेस नेता गोविंद यादव, बिहारी सिंह टोडर, दुरज कुर्रे सरपंच उड़ेला, राम लाल साहू खरकेना, जगदीश कौशिक, सुमंत कुमार यादव घुटकू, गंगा मानिकपुरी के अलावा सदस्य गण एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। (Bilaspur News)

Related Articles

Back to top button