महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर राजभवन पहुंचे भाजपा नेता, कहा- छत्तीसगढ़ पूरी तरह बन गया अपराधगढ़

Women safety in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा (Women safety in Chhattisgarh) को लेकर भाजपा के नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह अपराधगढ़ बन गया है।

यह भी पढ़ें:- इस साल 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

प्रदेश में महिलाओं (Women safety in Chhattisgarh) के प्रति बढ़ते अपराध, गैंगरेप और कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में चिंताजनक हालात होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार से राज्यपाल सख्ती से जवाब मांगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जहां करप्शन होगा वहीं क्राइम होगा। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी कड़ा निर्देश सरकार को दें। क्योंकि क्राइम को कंट्रोल करने में सरकार नाकाम रही है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बनेगा योगासन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो हजार से ज्यादा योग साधकों ने किया पूर्वाभ्यास

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद सरोज पांडेय, रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ अन्‍य वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे। (Women safety in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button