छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों की हिट लिस्ट में था नाम

BJP Leader Murder : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. चौकी जिले के औंधी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सरखेड़ा में शुक्रवार की देर शाम भाजपा नेता बिरजूराम तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हथियारों से लैस कुछ लोगों ने बिरजूराम के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बनाया राजनीतिक दल, 21 अक्टूबर को करेंगे घोषणा

घटना के पीछे नक्सलियों के होने की बात कही जा रही है। इस घटना से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में दो फेज में वोटिंग होनी है। राजनांदगांव में पहले फेज में 7 नवंबर को चुनाव होगा। इस वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। (BJP Leader Murder)

कहा जा रहा है कि इस वारदात में नक्सलियों का हाथ है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता बिरजू तारम का नाम नक्सलियों की हिट लिस्ट में था। (BJP Leader Murder)

Related Articles

Back to top button