CG Supplementary Budget : वित्त मंत्री ने पेश किया 1200 करोड़ का अनुपूरक बजट, किसानों को मिलेगा बोनस

CG Supplementary Budget : वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को सदन में चालू वित्‍तीय वर्ष के लिए 1200 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें किसानों को धान पर बोनस देने के लिए भी राशि का प्रवधान किया गया है। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है।

यह भी पढ़े :- Jharkhand Floor Test : फ्लोर टेस्ट में पास हुए चंपई सोरेन सरकार, मिला 47 विधायकों का समर्थन

पहला बजट कांग्रेस सरकार में प्रस्‍तुत हुआ था। दूसरा अनुपूरक बजट पिछले महीने सीएम विष्‍णुदेव साय ने पेश किया था। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों को धान का भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था। (CG Supplementary Budget)

यह भी वादा किया था कि समर्थन मूल्‍य के बाद अंतर की राशि (बोनस) एक मुश्‍त दी जाएगी। विष्‍णुदेव साय सरकार इस वादे को पूरा करने की तैयारी कर चुकी है। बजट सत्र के पहले दिन पेश अनुपूरक बजट में किसानों को धान का बोनस देने के लिए राशि का प्रवधान किया गया है।

“कृषक उन्‍नति योजना” चलाएगी सरकार
पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार धान उत्‍पादक किसानों को बोनस दे रही थी। भूपेश सरकार ने इसके लिए राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना चला रही थी। विष्‍णुदेव साय सरकार धान पर बोनस देने के लिए “कृषक उन्‍नति योजना” चलाएगी। (CG Supplementary Budget)

Back to top button