Trending

Chanda Devi Tiwari Hospital : शिविर में चयनित मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

Chanda Devi Tiwari Hospital: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार में 6 मई 2022 को पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी जी की स्मृति में नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन हुआ था, शिविर का अंचल के 311 लोंगो ने अपना स्वास्थ्य पंजीयन करवाकर जांच का लाभ उठाया। 

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: दो महीने में 5000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक करें रेट लिस्ट

उक्त शिविर में ऑपरेशन हेतु 22 मरीजों का चयन किया गया था, जिसमें हार्निया, हाइड्रोसिल, फिशर, फिशुला, बवासीर, मोतियाबिन्द सिष्ट आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों का हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. नितिन तिवारी लेप्रोस्कोपिकसर्जन, डा. गीतिकाशंकर तिवारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा. अंकित सर्जन, डा. विकास मिश्रा सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. रितिक निश्चेतना विशेषज्ञ एवं हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा सफल एवं पूर्णत: नि:शुल्क ऑपरेशन कर समस्या का निराकरण किया गया।

Chanda Devi Tiwari Hospital

निःशुल्क ऑपरेशन से लाभान्वित होने वाले मरीजों मे सतरूपा बंजारे, भूषण प्रसाद, आंचल जांगडे, अनिल दीवाकर, चितरेखा, ललिता दिवाकर, अंजोर दास, मनीष कुमार, गोरेलाल यादव, दुबेचंद साहू, सुमित्रा केंवट, लक्ष्मेंद्र, कपिल अनंत, खिलेश्वर वर्मा, मोहन बाई साहू, लीला बाई साहू, हिच्चाराम बंजारे, लोचन बंजारे शामिल हैं। उक्त सभी मरीज ऑपरेशन के बाद  पूर्णत: स्वस्थ हैं एवं सभी ने हॉस्पिटल (Chanda Devi Tiwari Hospital) स्टॉफ, चिकित्सकों एवं पं. बंशराज तिवारी परिवार का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button