1 जून से देश में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा इसका असर

Change From 1st June: महीने का पहले दिन यानी 1 जून अपने साथ 5 बड़े बदलाव लेकर आया है, जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा। बता दें कि 1 जून से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 83.50 रुपए तक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद द‍िल्‍ली में दाम 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपए के मुकाबले अब 1875.50 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपए का म‍िलता था, जो क‍ि अब 1725 रुपए का म‍िलेगा। चेन्‍नई में 2021.50 रुपए से कीमत घटकर 1937 रुपए रह गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:- हैलो मिस्टर मोदी : अमेरिका में बोले राहुल- लगता है मेरा फोन टैप किया जा रहा है

वहीं मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने 19 मई को एक नोटिफिकेशन जारी कर टू व्हीलर पर फेम-2 की सब्सिडी मौजूदा 15,000 रुपए प्रति किलोवॉट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवॉट करने और अधिकतम सब्सिडी की सीमा 40% से घटाकर 15% करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना जून से महंगा होने जा रहा है। देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर एथर 450X के दाम को बढ़ा दिया है। कंपनी के मुताबिक 1 जून से इस स्कूटर के लिए 32,500 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे। अभी इसकी शुरुआती कीमत 98 रुपए हजार है। (Change From 1st June)

राष्ट्रपति भवन में अब 6 दिन तक घूमने की सुविधा

बता दें कि अब आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन देखने और घूमने की सुविधा पांच के बजाए हफ्ते में 6 दिन के लिए उपलब्ध होगी। मंगलवार से रविवार तक सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन का दौरा सात टाइम स्लॉट में किया जा सकता है। लोग शनिवार को राष्ट्रपति भवन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकेंगे। इसी के साथ ही बैंकों में करोड़ों रुपए की राशि लावारिस यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट पड़ी हुई है। इन पैसों को इनके मालिक या वारिस तक पहुंचाने के लिए 1 जून से RBI कैम्पेन चलाने जा रही है। (Change From 1st June)

ATF की कीमत में कटौती

इस कैम्पेन का नाम 100 Days 100 Pays है।  इस अभियान के तहत बैंक 100 दिन में टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स यानी लावारिस पड़े पैसों को उनके मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी। LPG के अलावा तेल कंपन‍ियों ने एटीएफ यानी ATF की कीमत में भी कटौती की है। एक क‍िलोलीटर ATF के दाम 6,600 रुपए तक घट गए हैं। द‍िल्‍ली में ATF की कीमत ग‍िरकर पहले के 95,935.34 रुपए के मुकाबले ग‍िरकर 89,303.09 रुपए हो गई है। मुंबई में पहले दाम 89,348.60 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर थे, जो क‍ि अब 83,413.96 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर की दर से म‍िलेगी। (Change From 1st June)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्‍नई में 93,041.33 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर पहुंच गए हैं। 1 जून से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उधर सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि हर महीने के पहले दिन कोई न कोई बदलाव होता ही है, जो जनता पर सीधे असर डालता है।  (Change From 1st June)

Related Articles

Back to top button