रायपुर। छत्तीसगढ़
भाजपा के विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। ये खबर बाहर आते ही राजधानी में मामला गर्माने लगा है।
आरक्षक विशंभर राठौर रात 3 बजे के आसपास खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। विशंभर राठौर रोजाना अपने साथियों के साथ सुबह टहलने निकलता था, लेकिन आज साथियों के कॉल करने पर फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मकान में जाकर देखा तो घटना सामने आई। इस बात की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँचकर जांच कर रही है।
हालांकि आरक्षक ने खुदकुशी क्यों की है, फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सर्विस रिवाल्वर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी चर्चा नहीं हो पाई है। बहरहाल मामले की जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चल सकेगा। इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री अग्रवाल के साथ ही उनका पूरा स्टाफ हतप्रभ है, क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल की टीम में इस तरह की यह पहली घटना है।