Chhattisgarh : रीवांगढ़ में होगा राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

आरंग (Chhattisgarh ): संस्कृति विभाग अंतर्गत संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर द्वारा दिनांक 19 से 25जनवरी 2024 तक ‘पुरातत्त्व में अभिलेखन और संरक्षण प्रविधियाँ’ पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन उत्खनन स्थल रीवांगढ़, तहसील आरंग जिला रायपुर में किया जा रहा है।

इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के रायपुर से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, डिग्री गर्ल्स काॅलेज, कलिंगा यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, बस्तर से बस्तर विश्वविद्यालय, दंतेवाड़ा काॅलेज, रायगढ़ से खरसिया काॅलेज, दुर्ग से वी.वाय तामस्कर महाविद्यालय, भारती युनिवर्सिटी समेत देश के विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों जैसे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और नई दिल्ली के इतिहास, पुरातत्त्व और मानवविज्ञान के विद्यार्थी और शोधार्थी सहभागिता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली और नागपुर से फाइनल होता है साय सरकार का एजेंडा: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

कार्यशाला में पुरातत्त्वीय सर्वेक्षण, उत्खनन और संरक्षण जैसे तकनीकी कार्यों के अभिलेखन कार्य और स्मारकों/अवशेषों, पुरावस्तुओं के अनुरक्षण और रसायनिक परिरक्षण के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जावेगा। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रभाकर उपाध्याय, भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के चंदेरी संग्रहालय के सहायक अधीक्षण पुराविद डाॅ. शंभुनाथ यादव, रायपुर मंडल के सहायक अधीक्षण अभियंता राहुल तिवारी, औरंगाबाद मंडल के सहायक अधीक्षण रसायनविद् विमल जायसवाल और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अतिथि प्राध्यापक डाॅ. के.आर. बिंद प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। Chhattisgarh )

Related Articles

Back to top button