अहमदाबाद न्यूज : आपने कई ऐसे व्यक्तियों के बारे में सुना होगा जो सोशल मीडिया (Social Media) से रातों रात पॉपुलर हो गए हों। सोशल मीडिया (Social Media) का एक और फायदा है, इसके माध्यम से बहुत से जरूरतमंदों की मदद भी होती है।
आपने बाबा का ढाबा नाम तो सुना ही होगा जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ही पॉपुलैरिटी और मदद दोनों मिली थी। एक ऐसा ही मामला अहमदाबाद में भी देखने को मिला, जब अहमदाबाद के लोगों ने दिखा दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है। सोशल मीडिया अब आम आदमी के जीवन का अभिन्न अंग है।
यह भी पढ़ें : कोरोना ने सर से छीन लिया मां का आंचल, तो बेटे ने मंदिर में बैठा ली ‘ममता’ की मूरत
बच्चे की मदद को आगे आए लोग
सोशल मीडिया ने जहां लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं जरूरतमंदों की मदद भी की। अहमदाबाद में इसका एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला जब वहां के लोगों ने एक 14 वर्षीय बच्चे की खूब मदद की।
यह भी पढ़ें : श्राद्ध (पितर) पक्ष : श्राद्ध पक्ष पर आधारित एक पौराणिक कथा, जानें पितरों ने कैसे दिया अपना आशीर्वाद
14 वर्षीय एक बच्चा प्लेट उठाकर कचौड़ी तैयार करता है और ग्राहक को परोसता है। आस पास खड़े लोग उसकी कचौड़ियों का आनंद ले रहे हैं। लड़के के कचौड़ी बेचने की वीडियो वायरल होते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग उससे कचौड़ियां खरीदने लगे। जिससे आर्थिक रूप से उसकी काफी मदद मिल सकी जिससे वह काफी खुश है।