
CM Meeting on Budget: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल यानी 17 फरवरी को मंत्रालय महानदी भवन में बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव समेत मुख्यमंत्री साय के विभागों के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित थे। बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बजट चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, खनिज साधन और जनसंपर्क विभाग के सचिव पी.दयानंद, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, कृषि विभाग की सचिव शहला निगार, ग्रामोद्योग सचिव यशवंत कुमार समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हुई। (CM Meeting on Budget)
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंत्रालय महानदी भवन में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के साथ विभागीय बजट प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया। बजट चर्चा में अपर मुख्य सचिव ऋर्चा शर्मा, सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कौशल विकास सचिव एस.भारतीदासन समेत वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। (CM Meeting on Budget)