विश्व कप में कुल रनों के मामले में वॉर्नर ने कोहली को छोड़ा पीछे, जानिए पहले नंबर पर कौन ?

Warner Overtakes Kohli: वर्ल्ड कप में 2023 के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे का सबस बड़ा 388 रन का स्कोर बनाया। इससे पहले 2016 में टीम के खिलाफ 378 रन बनाए थे। इस मैच में 81 रन बनकर डेविड वॉर्नर ने विश्व कप में कुल रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अब वो चौथे स्थान पर हैं। 24 विश्व कप मैचों में वार्नर ने 63.86 की औसत और लगभग 102 की स्ट्राइक रेट से 1,405 रन बनाए हैं। उनके पास छह विश्व कप शतक हैं। साथ ही चार अर्धशतक हैं। 178 उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। इस विश्व कप के छह मैचों में वार्नर ने 68.33 की औसत और 112 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक है, जिसमें 163 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

यह भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया, रचिन रविंद्र का शतक भी नहीं आया काम

बता दें कि कोहली ने 31 मैचों में 55.36 की औसत से 1,384 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2,278 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। इसमें उनके छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 1,743 रन रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 46 मैचों में 45.86 की औसत से पांच शतक और छह अर्धशतक बनाए। जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 37 मैचों में 56.74 की औसत से 1,532 रन बनाए हैं। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पांच शतक और सात अर्धशतक हैं। (Warner Overtakes Kohli)

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 389 रन का टारगेट दिया। ट्रेविस हेड ने शतक लगाया। टीम ने लगातार चार जीत हासिल करके वर्ल्ड कप 2023 में दमदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल की हैं। इसी तरह न्यूजीलैंड ने भी 6 मैचों में चार जीत हासिल की हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबलों में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसी तरह न्यूजीलैंड को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। हार के बाद भी न्यूजीलैंड प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर काबिज है। जबकि जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया चौथी नंबर पर ही मौजूद हैं। प्वाइंट टेबल ने पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और दूसरे नंबर पर भारत हैं। (Warner Overtakes Kohli)

Related Articles

Back to top button