
Collector Action in Raigarh: रायगढ़ जिले में निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 118 अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने बताया कि काश्मीर कुजूर (माध्यमिक शाला आश्रम तेंदुमुड़ी) और अखिल शर्मा (प्राथमिक शाला बालक, हमालपारा) को रायगढ़ नगर निगम के मतदान दल में नियुक्त किया गया था, लेकिन 10 फरवरी को केआईटी रायगढ़ परिसर में मतदान सामग्री वितरण के दौरान दोनों शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- CG Nikay Chunav Result : शहरी सत्ता पर कौन होगा काबिज, चुनाव के नतीजे आज
शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खरसिया निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही ने बताया कि मतदान दलों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके लिए कई चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किए गए। ट्रेनिंग से गायब रहे 118 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कलेक्टर ने कहा है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। (Collector Action in Raigarh)
7 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई
इधर, बलरामपुर में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मयंक यादव, वाड्रफनगर, प्रशांत विश्वास उर्फ छोटू बंगाली, सागरपुर, कोंदा उर्फ सुंदर यादव, खुखरी, धुलू राम, जम्हाटी, तुफानी पासवान, रामानुजगंज वार्ड क्रमांक-05, गिरजाशंकर उर्फ पुन्नी कुशवाहा और राहुल सिंह उर्फ सोनू, राजुपर को 6 महीने की अवधि के लिए जिले से निष्कासित यानी जिला बदर कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार इन व्यक्तियों को बलरामपुर-रामानुजगंज और सीमावर्ती जिला सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, सिंगरौली (MP), सोनभद्र (UP), गढ़वा समेत लातेहार (झारखंड) की सीमा से 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। (Collector Action in Raigarh)