Trending

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के कीमतों में सुधार, जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोना-चांदी वायदा में मुनाफावसूली की बिकवाली आने से वायदा घटकर बंद हुआ। भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में (Gold Silver Price Today) गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही शादी-विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है। ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।

यह भी पढ़ें : UPSC Exam पास कर खुश थी लड़की, सच्चाई कुछ और ही थी; सच खुला तो झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत
शुक्रवार को सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 599 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51205 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को चांदी 1265 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 62076 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1265 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 62076 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 250 रुपये महंगा होकर 51455 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 249 महंगा होकर 51249 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 229 महंगा होकर 47133 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 187 रुपये महंगा होकर 38591 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 146 रुपये महंगा होकर 30101 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button