प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह: डिप्टी CM अरुण साव

Deputy CM Arun Sao: डिप्टी CM और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने मोहभठ्ठा में अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेकर 25 मार्च तक तमाम कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डिप्टी CM साव ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ और विशेषकर बिलासपुर आगमन हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उनके कार्यक्रम को लेकर लोगों मेें बड़ा उत्साह है। इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए लोग ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- CM विष्णुदेव साय के विभागों के लिए 20 हजार करोड़ से ज्यादा की अनुदान मांगे पारित, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

डिप्टी CM साव ने प्रधानमंत्री के आगमन के पहले 25 मार्च से 29 मार्च तक पूरे जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें नवनिर्वाचित पार्षदों, पंचों, सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को सहभागी बनाने को कहा। डिप्टी CM साव ने सभास्थल और इसके आसपास बन रहे पार्किंग स्थल में की जा रही तैयारी का मुआयना किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव और बिलासपुर के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, IG संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण और SP रजनेश सिंह समेत राज्य शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। (Deputy CM Arun Sao)

डिप्टी CM अरुण साव ने प्रधानमंत्री के प्रवास की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बिलासपुर को प्रधानमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी का सौभाग्य मिला है। हमें अपनी योजनाओं को अच्छे स्वरूप में पूरे राज्य के लोगों को दिखाने का अच्छा मौका मिल रहा है। पूरे राज्य के लोग इस समारोह में आएंगे। उन्हें इस कार्यक्रम के जरिए अच्छा संदेश देना है। वे हमारे लिए मेहमान की तरह होंगे। उन्हें पर्याप्त सम्मान देना है। उन्हें परायापन महसूस नहीं होना चाहिए। डिप्टी CM साव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अभियान चलाकर बिल्हा के आसपास समेत पूरे जिले की सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। (Deputy CM Arun Sao)

Back to top button
error: Content is protected !!