जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों को किया सस्पेंड, ड्यूटी से थे गायब

बेमेतरा : ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक शाला में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने शिक्षक हूलेश कुमार साहू और अरविंद सागर को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़े:लापरवाही पड़ रही है भारी, जिलें में पुनः कंटेंनमेन्ट जोन घोषित, एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना से संक्रमित

नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा अपने तरीके से काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनके लगातार स्कूलों के निरीक्षण से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन अब लगातार स्थिति में सुधार हो रहा है।

इसे भी पढ़े:7 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल! मुख्‍यमंत्री ने आपातकालीन बैठक में लिया फैसला

विगत दिनों निरीक्षण के दौरान जिला के विभिन्न शाला में अनुपस्थित रहने वाले लगभग 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अधिकारी का कहना है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!