सूरजपुर। छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में इस महीने 2 दिन शराब की बिक्री बंद रहने का आदेश जारी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन एवं 20 अगस्त मोहर्रम के दिन ड्राई डे घोषित किया है। यानी इन दोनों दिन सूरजपुर जिले की सभी देशी और विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगी।
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
सूरजपुर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के आधिकारिक आदेश जारी कर कहा है कि पुरे जिले में इन दो दिन ड्राई डे का सख्ती से पालन होगा। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 एवं उसके अधीन बनाए गए छत्तीसगढ़ आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी निर्देश वर्ष 2020-21 नियम क्रमांक 15.1 के अनुसार स्वतंत्रता दिवस एवं मोहर्रम के उपलक्ष्य में एक-एक दिवस का शुष्क दिवस रखे जाने के प्रावधान है।