Fasal Bima:15 जुलाई तक किसान करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा, PM किसान योजना के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई

Fasal Bima: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2022 में फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। राज्य में फसल धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, उड़द, तुअर (अरहर) और अऋणी कृषक जो भू-धारक समेत बटाईदार हो, योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। इस योजना अंतर्गत प्रावधानित जोखिम बाधिक रोपाई, स्थानीय आपदाएं, फसल कटाई के बाद होने वाली क्षति तथा फसलवार पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति अंतर्गत फसल क्षति के लिए दावा राशि का भुगतान प्रावधानानुसार किया जाता है। अधिसूचित फसल को बीमित कराने के लिए इच्छुक कृषक फसल बीमा   नियत की गई अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक नजदीकी बैंक या लोक सेवा केन्द्रों या बीमा कंपनी अथवा ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर अपने फसल को बीमित करा सकते हैं। (Fasal Bima)

यह भी पढ़ें:- PM Kisan E-KYC: PM किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के लिए आखिरी मौका, 31 जुलाई तक कर सकते हैं KYC

PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार रूपए तीन किश्त में प्रदाय की जाती है। कृषि विभाग के उप संचालक एनएल पाण्डे ने बताया कि जिले में 75 प्रतिशत कृषकों का E-KYC (PM Kisan E-KYC) कर लिया गया है। हितग्राहियों का E-KYC सत्यापन पोर्टल, लोक सेवा केन्द्रों, बायोमेट्रिक के माध्यम से किया जाएगा। शासन द्वारा E-KYC की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक किया गया है। (Fasal Bima)

उप संचालक ने बताया कि कृषक खुद मोबाइल के माध्यम से E-KYC कर सकते हैं। अपने मोबाइल के गुगल में जाकर https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx टाइप करें, उसके बाद अपना आधार नम्बर डालें। आधार नम्बर डालने के बाद सर्च में क्लिक करें फिर आप अपना आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालें। मोबाइल नम्बर डालने के बाद गेट मोबाइल ओटीपी में क्लिक करें फिर मोबाइल में चार अंक का ओटीपी आएगा उसको डालकर सबमिट ओटीपी में क्लिक करें। उसके बाद फिर छह अंक का OTP आएगा उसे डालकर सबमिट फॉर ऑथ में क्लिक करें। इस प्रकार E-KYC पूर्ण हो जाएगा। (Fasal Bima)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में हर साल 6 हजार की रकम भेजती है। इस स्कीम के तहत सरकार अब तक कुल 11 इंस्टॉलमेंट किसानों के खातों में भेज चुकी है। ऐसे में अगर आप PM किसान योजना के हितग्राही नहीं है तो घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां दिए (PM Kisan E-KYC) गए new registration के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर अपना आधार नंबर एंटर करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

इस तरह करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आप PM किसान योजना में pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ‘फार्मर कार्नर’ में दिया गया (PM Kisan E-KYC) रजिस्ट्रेशन का विकल्प pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर ‘फार्मर कार्नर’ का विकल्प दिखाई देगा।

Related Articles

Back to top button