Free Health Camp : बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी में आज से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय प्रेमिन वर्मा की स्मृति में महतारी सेवा समिति द्वारा करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक आनंद हॉस्पिटल में किया जाएगा। बता दें की यह स्वास्थ्य शिविर बिल्कुल नि:शुल्क होगा।
यह भी पढ़ें : Union Budget 2023 : आम बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, बोले- मिडिल क्लास की उम्मीदों वाला बजट
स्वर्गीय प्रेमिन वर्मा की स्मृति में महतारी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुभारंभ पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन (मोनू) वर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान आनंद हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. चांदनी चंद्राकर वर्मा, देवेश वर्मा और आनंद ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. हेमकुमार वर्मा मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पलारी के पार्षद गण भूषण ठेठवार, रवि ध्रुव, डॉ. पाल, संतोष देवांगन, मूलचंद धीवर, ताजेन्द्र कनौजे और पवन वर्मा आदि उपस्थित थे। (Free Health Camp)
आनंद हॉस्पिटल पलारी के डायरेक्टर ने आम लोगों से अपील की है कि एक महीने तक चलने वाले इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आकर वो इसका अधिक से अधिक लाभ लेवें। आपको बता दें कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में सभी लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। साथ ही डॉक्टरों ने यह भी कहा कि कोई आम आदमी इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आकर अपना इलाज करवा सकता है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुभारंभ पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन (मोनू) वर्मा के द्वारा किया गया। (Free Health Camp)
यह भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ी आगे, एडमिशन के लिए अब इस दिन तक कर सकेंगे Apply