गरियाबंद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकअप और ट्रकों से जब्त किया चोरी का सामान

Gariaband News : गरियाबंद पुलिस की टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया है। ये चोरी का सामान दो अलग अलग ट्रक और पिकअप से बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत कथा के सातवें दिन बाल लीलाओं एवं विवाह का वर्णन, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए शामिल

मिली जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 130सी का है। यहां नेशनल हाईवे पर सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा औचक वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान ट्रकों और पिक अप को रोका गया। जांच के दौरान दो अलग अलग ट्रक एवम पिक अप में भरे चोरी के सामान को जब्त किया गया है। (Gariaband News)

यह भी पढ़ें : शादी के सीजन में सोने के दाम में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है आज की कीमत

जिला गरियाबंद में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में अवैध कबाड़/जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर व्यापक अंकुश लगाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।(Gariaband News)

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक हिली धरती, घरों से बाहर आए लोग

इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा औचक वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक CG 23-1980 तथा टाटा एस क्रमांक CG 19-BN-153 संदेह होने पर चेक किया गया। उक्त दोनों वाहनों में चोरी के कबाड़ सामान मिला। जिसके संबंध में दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया । वाहन चालकों के द्वारा कोई दस्तावेज नही होना लेख कर देने पर धारा दर्ज कर उक्त दोनों वाहनों को चुराई हुई सामग्रियों के साथ जप्त कर आरोपी जशवंत सिंह बाल्मीकि तथा राजेश भठ्ठ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड में भेजा गया।

Back to top button