Anupamaa: सीरियल अनुपमा की कहानी समय के साथ काफी दिलचस्प होती चली जा रही है। अनुपमा और अनुज अब धीरे धीरे करीब आने लगे हैं। अनुज , अनुपमा से अपने दिल का हाल कहने से थोड़ा डरता है। सीरियल में चुप चुप पहने वाला अनुज असल जिंदगी में बहुत मजाकिया है। इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है जिसमें रुपाली गांगुली लाइव आकर अपने फैंस से बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली की जमकर टांग खींची। इतना ही नहीं गौरव खन्ना ने तो ये तक दावा कर दिया कि वो रोजाना रुपाली गांगुली के पैर छूकर ही सीरियल अनुपमा की शूटिंग शुरू करते हैं।
इस लाइव वीडियो में गौरव खन्ना, रुपाली गांगुली को अपना सीनियर बता रहे हैं। गौरव खन्ना की बातें सुनकर तो रुपाली गांगुली भी काफी गहैरत पड़ गईं। हालांकि गौरव खन्ना ने अपनी मस्ती बंद नहीं की। गौरव खन्ना ने तो ये भी दावा कर दिया कि वो जल्द ही सीरियल अनुपमा को अलविदा कहने वाले हैं।