Trending

Gold and Silver Price:सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट्स

Gold and Silver Price: वैश्विक परिस्थितियों के कारण सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच अगर आप भी सोने-चांदी के गहने लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। क्योंकि शुक्रवार को सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से जारी दामों के मुताबिक दोनों के ही दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51 हजार 012 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- Sidhu Surrenders: नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, रोड रेज केस में हुई है एक साल की सजा

वहीं 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50808 रुपये (Gold and Silver Price) में बिक रहा है। 916 शुद्धता वाला सोना 46727 रुपये का हो गया है। 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत बढ़कर 38 हजार 259 रुपये हो गई है। 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 29842 रुपये में मिल रहा है। 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी महंगी होकर आज 61855 रुपये की हो गई है। 999 शुद्धता का सोना 330 रुपये महंगा हुआ है। 995 प्योरिटी वाला सोना 329 रुपये महंगा हुआ है। 916 शुद्धता के सोने के दाम 302 रुपये बढ़ गए हैं। 750 प्योरिटी वाला गोल्ड के दाम 247 रुपये बढ़े हैं। 585 शुद्धता वाला सोना आज 193 रुपये महंगा हो गया है। वहीं एक किलो चांदी के रेट आज 768 रुपये बढ़ गए हैं।

जानिए क्या है ताजा भाव

बता दें कि गुरुवार को सोना दाम 50,544 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि चांदी (Gold and Silver Price) का दाम 61,564 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। 24-कैरेट सोने की कीमत में गुरुवार को कारोबारी मूल्य से 440 रुपये की बढ़ोतरी हुई और शुक्रवार को यह 50,950 रुपये पर बिक रहा है। इस बीच 20 मई को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61,700 रुपये पर बिक रही थी। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत शुक्रवार को 46,700 रुपये है। चेन्नई में इसकी कीमत 47,860 रुपये और जयपुर और लखनऊ में 46,850 रुपये है।

इन शहरों में महंगे हुए सोना-चांदी

आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को छोड़कर अधिकांश प्रमुख शहरों-मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और पुणे में 61,700 रुपये है, जहां यह 65,900 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एक ग्राम 22 कैरेट सोना आज सुबह 4,670 रुपये पर था जबकि आठ ग्राम सोने की कीमत 37,360 रुपये होगी। दस ग्राम कीमती धातु की कीमत 46,700 रुपये और 100 ग्राम की कीमत 4,67,000 रुपये है। हालांकि राज्यों द्वारा लगाए गए करों, उत्पाद शुल्क और अलग-अलग मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने के आभूषणों की दरें अलग-अलग हैं। भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव से निर्धारित होती है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निर्भर करता है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है और कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिर रहती हैं, तो ऐसे में चांदी (Gold and Silver Price) महंगी हो जाती है।

इस तरह से जानें सोने और चांदी के ताजा भाव

आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक

हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। ना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा निवेश की दृष्टि से खरीदते हैं। डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ जाती है। भारत अपनी खपत का अधिकतर सोना विदेशों से आयात करता है। इसलिए वैश्विक गतिविधियों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में उतार चढ़ाव का असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक है। आभूषण उद्योग की मांग पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में सोना विदेशों से मंगाया जाता है। भारत में सालभर में करीब 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है।

Related Articles

Back to top button