सोने ने फिर पकड़ी तेजी चांदी में आई गिरावट, पढ़ें क्या है सराफा बाजार का हाल

न्यूज़ डेस्क।

वैश्विक बाजार में काफी समय से लगातार सोने और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव जारी है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार 18 अगस्त को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है, वहीं चांदी के दाम कम हुए है। 10 ग्राम सोना 0.12 प्रतिशत की बढ़ के साथ 48,480 रुपए पर है। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलोग्राम चांदी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,830 रुपए है।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,014 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 888 रुपये की तेजी के साथ 62,452 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,793 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। बताया जा रहा है कि तेजी से फैलते कोरोना के डेल्टा संस्करण को लेकर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई।

जानें किस शहर में क्या भाव

प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,284 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,310 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,358 और 24 कैरेट सोना 48,390 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,303 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,330 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,486 और 24 कैरेट 48,530 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।

निवेश में ना करें जल्दबाजी

जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना

जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

Related Articles

Back to top button