Trending

5G Smartphone : यहां देखें देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें फोन के सारे फीचर्स

5G Smartphone : जब से देश में 5G नेटवर्क लांच की गई है। तब से इसका उत्साह देखा जा रहा है। और अब 5G नेटवर्क के साथ बाजार में बेहद किफायती दाम में आपको 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) मिल जायेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में 5G सर्विस रोलआउट कर दी गई है। जिससे कुछ प्रमुख शहरों में अभी लोग इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी के मामले 5G (5G Smartphone) से आप 4G का मुक़ाबले 20 गुना तेज़ी से इंटरनेट की सुविधा यूज़ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, हिंद महासागर में भेजा जहाज, भारतीय नौसेना ने जारी किया अलर्ट

5G Smartphone : Samsung Galaxy M13 5G

Samsung Galaxy M13 5G एक अच्छा और भरोसेमंद 5G स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4 मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy M13 5G में आपको मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है। यह आपको 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग के साथ मिल जाएगा। Samsung Galaxy M13 5G को 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze 5G

इस लिस्ट में लावा ब्रांड का Blaze 5G भी एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। Lava Blaze 5G में 6.5 इंच HD+ IPS डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस मिल जाएगा।

कैमरे के मामले में आपको इसमें तीन रियर कैमरे मिल जाते हैं। जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP और बाकि AI लेंस हैं और सेल्फी के लिए आपको इसमें 8MP का कैमरा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : क्या दर्शकों को लुभा पाई कटरीना कैफ की फोन भूत, जानें कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

iQoo Z6 5G

अब बात करते हैं iQoo Z6 5G स्मार्टफोन के बारे में। इस फोन में 6.58 इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। इसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। iQoo Z6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP, 2MP मैक्रो और 2MP डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है,जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये है।

Related Articles

Back to top button