विकास का जमीनी क्रियान्वयन स्थानीय समुदाय की सहभागिता और विश्वास से ही संभव है: राज्यपाल

Governor Deka in Dantewada: राज्यपाल रमेन डेका ने दंतेवाड़ा संयुक्त कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास की धुरी स्थानीय समुदाय की सहभागिता, विश्वास और जागरूकता पर ही केंद्रीत होती है। फिर वह चाहे योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन से लेकर नवाचार की पहल हो या फिर सुरक्षा से जुड़े मुद्दे हो। सबसे पहले सामाजिक भरोसा हासिल करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और मुझे खुशी है कि जिला और पुलिस प्रशासन इन्हीं मानकों को ध्यान में रखकर बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पिछड़े समुदाय को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जरूरी है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से संबंधित सेवाएं, जनकल्याण योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें मिले। प्रशासन के प्रति भरोसा कायम होने के बाद स्वतः ही सकारात्मक बदलाव परिलक्षित होगा।

यह भी पढ़ें:- धमतरी में लोकतंत्र की हत्या, बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे कलेक्टर: बैज

इस परिचर्चा सह बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आकांक्षी जिला के संबंध में प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। नक्सलवाद उन्मूलन में पुलिस प्रशासन के प्रयासों को सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन से बस्तर IG सुंदरराज पी ने एजेंडे में नक्सली उन्मूलन अभियान की जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिले में उपलब्ध DRG, बस्तर फाईटर्स, CAF और CRPF बल के साथ नक्सलियों के प्रभावी क्षेत्रों को नियंत्रण करने के लिए लगातार स्पेशल ऑपरेशन, एरिया डोमिनेशन, डी-माइनिंग, कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन, रोड सर्च ऑपरेशन, एसआरपी, एम्बुश, रोड सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के साथ-साथ जिले के नक्सल प्रभावित अंदरुनी क्षेत्रों में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवागमन के लिए सड़क, पुल, पुलिया और अन्य विकास कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। (Governor Deka in Dantewada)

दंतेवाड़ा में अब तक 889 नक्सलियों ने किया सरेंडर

IG ने बताया कि शासन की पुनर्वास कार्य योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर नक्सलियों को राष्ट्र की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा 15 जून 2020 से चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क और संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष नक्सलियों समेत भटके हुए नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 209 इनामी समेत कुल 889 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। (Governor Deka in Dantewada)

राज्यपाल डेका ने किसानों से ली जानकारी

बता दें कि राज्यपाल रमेन डेका ने बैठक की शुरुआत में रेडक्रॉस सोसाइटी, स्व सहायता समूहों की दीदियों और जैविक खेती करने वाले किसानों से स्टॉल का निरीक्षण कर संवाद उनकी गतिविधियों और योगदान के बारे में जानकारी ली। इस चर्चा का उद्देश्य इन संगठनों और व्यक्तियों के किए जा रहे सामाजिक और आर्थिक प्रयासों को समझना और उन्हें और ज्यादा सशक्त बनाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना था। परिचर्चा सह बैठक के समापन पर राज्यपाल को जिला और पुलिस प्रशासन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। बैठक में इस दौरान बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, DIG कमलोचन कश्यप, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। (Governor Deka in Dantewada)

Back to top button
error: Content is protected !!