Heart Attack Symptoms : अगर शरीर में नजर आ रहे ये 5 लक्षण तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज

Heart Attack Symptoms : हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का खतरा लगातार फ़ैल रहा है। हार्ट अटैक कभी भी अचानक से नहीं है बल्कि इसके आने से पहले ये कुछ संकेत देते हैं। इसलिए आज हम आपको इन संकेतों के बारे में बताएंगें। यदि आप इन्हें आप समझ लेते हैं तो हार्ट अटैक (Heart Attack Symptoms) के जैसी गंभीर बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

1. सीने में दर्द : अगर आपके सीने में दर्द या दबाव महसूस होता है तो ये हार्ट अटैक के मुख्य लक्षणों में से एक हो सकता है। यदि लगातार सीने में जलन या दर्द की दिक्कत से परेशान हो रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। ये दर्द बढ़ते-बढ़ते अगर गर्दन एवं दूसरे शरीर के हिस्सों तक पहुंच रही हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। क्योंकि ये हार्ट अटैक के कुछ घंटों के पहले के लक्षण हो सकते हैं।

2. जरूरत से ज्यादा थकान लगना: जरूरत से ज्यादा थकी लगना भी हार्ट अटैक के मुख्य लक्षणों में से एक हो सकते हैं। यदि रात में भरपूर नींद लेने के बाद भी आपको पूरे दिन थकी महसूस होती है या आप लो फील करते हैं तो ये दिल के कमजोरी की ओर इशारा करता है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि दिल कि नसों में सिकुड़न आ सकती है। जिसके वजह से आपको बार-बार थकी लगती है। कुछ दिनों से आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

3. सांस फूलना: यदि हर थोड़ी देर में बिना कुछ काम किए हुए या बिना मेहनत के सांस फूल जाती है तो ये इशारा करता है कि आपके हार्ट की सेहत स्वस्थ नहीं है। हार्ट अटैक का ये मुख्य लक्षण इसलिए है क्योंकि लंग्स तक सही तरीके से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, ऐसा होने पर बार-बार सांस फूलने के जैसे गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

4. बार-बार चक्कर आना: चक्कर का आना तो बहुत ही ज्यादा कॉमन है। इसके होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि थकान के कारण या बीपी लो होने के कारण। लेकिन यदि आपको दिन में बार–बार चक्कर आ रहे हों साथ ही साथ मितली भी आ रही हो तो ये हार्ट अटैक की बीमारी का मुख्य लक्षण हो सकता है। हार्ट अटैक का ये मुख्य लक्षण इसलिए है क्योंकि दिमाग में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में लगातार चक्कर आते हैं।

ये भी पढ़ें-Health Tips Radish Special: दिल से लेकर त्वचा तक की बीमारियां दूर करता है मूली, जानें इसके फायदे

5. तेजी से पसीना आना: क्या आपको पता है कि असामान्य रूप से पसीना आना या बहुत ही ज्यादा तेजी से ठंड लगना ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। अनियमित रूप से पसीने का आना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। इसलिए यदि बिन मौसम के आप इस समस्या से ग्रसित हैं तो डॉक्टर से अपनी समस्या का जिक्र जरूर करें।

Related Articles

Back to top button