इस दिग्गज कलाकार ने सिनेमा जगत को कहा अलविदा, इस बीमारी ने ली जान

Arun Bali Passes Away: सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार अरुण बाली का शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे मुंबई में निधन हो गया है। वे 79 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार के मुताबिक वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। इससे उन्हें बोलने में परेशानी होती थी। हालांकि अभी ये सामने नहीं आ पाया है कि उनका निधन किस वजह से हुआ है। बता दें कि अरुण का जन्म लाहौर में 1942 में हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें:- बलौदाबाजार में 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी भर्ती

अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। अरुण ने टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है, जैसे ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘फूल और अंगारे’, ‘आ गले लग जा’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘ओम जय’ जगदीश’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘बर्फी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रेडी’, ‘बागी 2’ और ‘पानी’। (Arun Bali Passes Away)

अरुण बाली आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी दिखाई दिए थे। वे आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘गुड बॉय’ में नजर आएंगे, जो आज रिलीज हुई है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई सेलेब्स और फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि अरुण बाली एक हंसमुख कलाकार थे। उनके ठीक होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अफसोस कि अभिनेता जंग हार गए। अरुण एक पंजाबी मुहियाल (ब्राह्मण) परिवार से हैं। अरुण जब 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तब उसके पिता का देहांत हो गया था। अरुण बाली के 5 भाई और एक बहन थी। उनकी पत्नी का नाम प्रकाश बाली है। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनका नाम नामइतिश्री बाली, प्रगति बाली और स्तुति बाली सचदेवा है। वहीं उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अनाकुश बाली है। (Arun Bali Passes Away)

Related Articles

Back to top button