बलौदाबाजार में 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी भर्ती

Balodabazar Me Placement Camp: बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 10 अक्टूबर 2022 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ये प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में नियोजक जायका ऑटोमोबाईल्स प्रा. लि.रायुपर द्वारा मैकेनिक के 10 पद, योग्यता ITI डीजल मैकेनिक,मोटर मैकेनिक पास और अनुभव, उम्र 20 साल से अधिक, वेतन 11 हजार से 15हजार रूपये तक देय होगा। (Balodabazar Me Placement Camp)

यह भी पढ़ें:- खांसी-जुकाम की ये 4 कफ सीरप है जानलेवा, WHO ने उठाया बड़ा कदम

कार्य़क्षेत्र टाटीबंध रायपुर, तेलीबांधा रायपुर,धमतरी, जगदलपुर, कांकेर होगा। इसी तरह फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट बलौदाबाजार द्वारा फायर मेन के 15 पद, योग्यता दसवीं, बारहवीं और फायर डिप्लोमा पास-अनुभव, सेक्यूरिटी सुपरवाइजर के 15 पद योग्यता स्नातक और अनुभव, सेक्यूरिटी गार्ड के 75 पद, योग्यता 10वीं पास, डीसीपीओ (ड्रायवर कम फायरमेन) के 10 पद, योग्यता दसवीं और हैवी लाइसेंस। उम्र 18 साल से 45 साल, वेतन 8 हजार से 15 हजार रूपये तक देय होगा। (Balodabazar Me Placement Camp)

यह भी पढ़ें:- 36वां नेशनल गेम्स: आकर्षी कश्यप ने छत्तीसगढ़ को दिलाया दूसरा गोल्ड, महाराष्ट्र की खिलाड़ी को दी मात

कार्यक्षेत्र रायपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बलौदाबाजार होगा। अमरनाथ ट्रैक्टर बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 1 पद, योग्यता स्नातक और अनुभव, सेल्समेन के 2 पद, योग्यता बारहवीं पास, उम्र 21 साल से 40 साल, वेतन 6 हजार से 12 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो समेत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से या फोन नंबर +91-7727- 222143 में संपर्क कर सकते हैं। (Balodabazar Me Placement Camp)

बालोद के नवपदस्थ कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण

बालोद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर शर्मा 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वे कोरिया जिले के जिलाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण कलेक्टर कोरिया से कलेक्टर बालोद के रूप में हुआ है। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button