पहले T-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

IND Vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया है। टीम ने 209 रन का टारगेट 20वें ओवर की आखिरी बॉल में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। ये भारत का T-20 में कंगारुओं के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले सबसे सफल रन चेज 202/4 रन का था, जो भारत ने 2013 में राजकोट में किया था। टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 और ईशान किशन ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी में रिंकू सिंह ने 14 बॉल पर 22 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, PM नरेंद्र मोदी पर की थी टिप्पणी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। टीम की ओर से जोश इंग्लिस ने पहला शतक जमाया। उन्होंने 50 बॉल पर 110 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ (58 रन) ने अर्धशतक जमाया। भारतीय पारी के आखिरी 4 ओवर में कमाल का मुकाबला देखने को मिला। इन ओवर्स में भारतीय टीम ने 38 रन बनाकर मैच जीता तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 4 विकेट झटककर मुकाबले में रोमांच ला दिया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम को नो-बॉल से जीत मिली। हालांकि पारी की आखिरी बॉल पर रिंकू सिंह ने छक्का जमाया, लेकिन नो-बॉल होने के कारण उनके ये रन काउंट नहीं किए गए। शॉन एबट के इस ओवर में 3 विकेट गिरे। (IND Vs AUS T20)

विकेटकीपर/बल्लेबाज ईशान किशन ने T-20 इंटरनेशनल का 7वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 बॉल में 58 रन की पारी खेली। किशन और सूर्या के बीच 60 बॉल में 108 रन की पार्टनरशिप हुई। इसमें से सूर्या ने 48 और किशन ने 57 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तनवीर संघा ने 4 ओवर में 2 विकेट लेने के बावजूद 11.75 की इकोनॉमी ने 47 रन दिए। 209 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड बिना कोई बॉल खेले पवेलियन लौट गए। वे रनआउट हुए। ऐसे में ईशान किशन टीम को झटके से उबारने की कोशिश कर रही रहे थे कि तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर तेजी से रन बटोरे। साथ ही भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। (IND Vs AUS T20)

Related Articles

Back to top button