CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में BJP के 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट..

CG Election 2023 :  भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा के अध्यक्षता में की गई है। बता दें कि इस साल के अंत में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने अपने पहले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

ये हैं 21 उम्मीदवार (CG Election 2023)

  प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी
भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े
प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोरते
रामानुजगंज रामविचार नेताम
लुण्डरा प्रबोध मिंज
खरसिया महेश साहू
धर्मजयगढ़ हरीशचंद्र राठिया
कोरबा लखनलाल देवांगन
मरवाही प्रणवकुमार मरपच्ची
सरायपाली सरला कोसरिया
खल्लारी अल्का चंद्राकर
अभनपुर इंद्र कुमार साहू
राजिम रोहित साहू
सिहावा श्रवण मरकाम
डोंडीलोहारा देव लाल हलवा
खैरागढ़ विक्रांत सिंह
खुज्जी गीता घासी साहू
मोहला मानपुर संजीव शाह
कांकेर आशाराम नेताम
बस्तर मणीराम कश्यप
पाटन विजय बघेल

बात अगर 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की करें तो इस चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. 90 सीटों में बीजेपी को सिर्फ 15 सीट पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस की सरकार में भूपेश बघले को मुख्यमंत्री बनाया गया था. बीजेपी को यह हार काफी चुभी भी थी, क्योंकि लगातार तीन चुनावों में उसे जीत मिली थी और चौथे चुनाव में हार के बाद पार्टी की राज्य ईकाई पर भी सवाल खड़े हुए थे.  CG Election 2023

Related Articles

Back to top button