आज रायपुर, बेमेतरा और दुर्ग में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल

CM Baghel Tour News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 जून को यानी आज रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां आयोजित कार्यक्रमों में CM भूपेश बघेल शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल 24 जून को मुख्यमंत्री निवास से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सभागृह रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ के सम्मान समारोह और स्नेह सम्मेलन 2023 में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें:- रायपुर में बनेगा सिकल सेल का विश्वस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, CM भूपेश ने रखी आधारशिला 

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से बेमेतरा जिले की तहसील साजा के ग्राम कन्हेरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1.35 बजे चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के 52 वें केन्द्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम कन्हेरा से दोपहर 2.55 बजे हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे और सिविल लाइन दुर्ग में दोपहर 3.25 बजे श्री कंचना-धुरवा देवालय परिसर में केन्द्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ (दुर्ग) द्वारा आयोजित महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। (CM Baghel Tour News)

मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम के बाद दोपहर 4.35 बजे प्रथम बटालियन हेलीपेड भिलाई से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 4.50 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम नागरिकों से बारिश सीजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया है। उन्होंने राजधानी रायपुर के देवेन्द्रनगर स्थित सिकल सेल संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और धरती को हरा-भरा बनाने के लिए मौलश्री के पौधे का रोपण किया। (CM Baghel Tour News)

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मौलश्री का पौधा और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बादाम का पौधा लगाया। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया, महानिदेशक सिकल सेल डॉ. ऊषा जोशी, पद्मी डॉ. दाबके समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  (CM Baghel Tour News)

Related Articles

Back to top button