Jio vs Airtel vs VI: कीमत बढ़ने के बाद 84 दिनों वाला किसका प्लान है सस्ता, क्या-क्या मिलेगा

पिछले साल की तरह इस साल के अंत तक सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्री-पेड रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं। किसी ने 20 फीसदी तो किसी ने 25 फीसदी तक अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। रिलायंस जियो के प्लान 480 रुपये तक, वोडाफोन आइडिया के प्लान 500 रुपये तक तो एयरटेल के प्री-पेड प्लान 501 रुपये तक महंगे हुए हैं।

सभी कंपनियों के नए प्लान लागू हो गए हैं, लेकिन अभी भी लोगों को रिचार्ज कराने में दिक्कत हो रही है। लोगों में रिचार्ज प्लान को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आज की इस रिपोर्ट में हम एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों वाले प्लान की बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि किसकी प्लान अब सस्ता है। आइए जानते हैं.

रिलायंस जियो के 84 दिन वाले प्लान

जियो के पास 84 दिनों की वैधता वाले तीन प्री-पेड प्लान हैं जिनमें सबसे सस्ता 395 रुपये का है। यह प्लान पहले 329 रुपये का था। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज मिलेंगे। यह प्लान उनके लिए बेस्ट है जो सिर्फ इनकमिंग या आउटगोइंग की सुविधा चाहते हैं। अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए यह प्लान नहीं है।

जियो का 666 रुपये का प्लान

जियो का यह प्लान पहले 555 रुपये का आता था लेकिन अब यह 666 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। इस प्लान में जियोमार्ट पर 20 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।

इसे भी पढ़े:Cyclone Jawad Updates: आज आंध्र तट से टकराएगा तूफान ‘जवाद’, 54000 लोगों का रेस्क्यू, ओडिशा के 19 जिलों में स्कूल बंद

जियो का 719 रुपये वाला प्लान

यह भी एक 84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला प्लान है। इसकी कीमत पहले 599 रुपये थी जो कि अब 71 रुपये हो गई है। इसमें रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान के साथ भी जियोमार्ट कैशबैक ऑफर मिल रहा है।

एयरटेल के 84 दिनों वाले प्लान

एयरटेल के पास भी 84 दिनों वाले तीन प्लान हैं जिनमें सबसे सस्ता प्लान 455 रुपये का है। इसकी कीमत पहले 379 रुपये थी। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। यह प्लान लंबी वैधता के साथ कॉलिंग के लिए बेस्ट है। एयरटेल के इन सभी प्लान के साथ एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

एयरटेल का 719 रुपये का प्लान

एयरटेल का 598 रुपये वाला प्लान अब 719 रुपये का हो गया है। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इसी कीमत में जियो 84 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डाटा देता है, जबकि एयरटेल सिर्फ 1.5 जीबी डाटा दे रहा है। ऐसे में जियो का प्लान एयरटेल के मुकाबले काफी सस्ता है।

एयरटेल का 839 रुपये का प्लान

84 दिनों की वैधता के साथ आने वाला एयरटेल का यह सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान की कीमत पहले 698 रुपये थी। इसमें रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। जियो के हर दिन 2 जीबी डाटा वाले प्लान की कीमत 719 रुपये है।

वोडाफोन आइडिया के 84 दिन वाले प्लान

वोडाफोन के पास भी 84 दिनों की वैधता वाले तीन प्लान हैं। पहला प्लान 459 रुपये का है जो कि पहले 379 रुपये का था। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

वोडाफोन का 719 रुपये का प्लान

वोडाफोन का 599 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अब 719 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। सुविधा है। एयरटेल के प्लान की भी कीमत यही है।

वोडाफोन का 839 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया का 699 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अब 839 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ इसमें रोज 2 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़े:Omicron Coronavirus : ओमिक्रॉन क्या है, क्या कोई तीसरी लहर होगी?, स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा, पढ़ें पूरी ख़बर

कुल मिलाकर देखा जाए तो 84 दिनों की वैधता के साथ आने वाले जियो के सभी प्लान एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले सस्ते हैं। वोडाफोन के प्लान के साथ सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है जो कि किसी अन्य कंपनी के प्लान में नहीं मिलता है।

Related Articles

Back to top button