जुआ खेलते पकड़े गए पंचायत सचिव,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया  निलंबित

Kondagaon News: कोंडागांव पुलिस द्वारा बीते दिनों जामकोट पारा निवासी परमेन्द्र देवांगन के घर छापेमारी में जुआ खिलाने के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत कमेला के सचिव समदूराम नेताम को भी जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- हौसले, हिम्मत और हुनर से आगे बढ़ रहे दिव्यांग, बना रहे आकर्षक बैग और LED  बल्ब

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण-नियंत्रण औरअपील नियम के अनुसार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कमेला सचिव समदूराम नेताम को तत्काल प्रभाव से सचिवीय सेवा से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कोंडागांव निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  पंचायत सचिव के निलंबन के बाद ग्राम पंचायत करंजी की सचिव चंद्रिका नाईक को ग्राम पंचायत कमेला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। (Kondagaon News)

वहीं बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा के द्वारा कल विकासखण्ड बेरला के शासकीय प्राथमिक शाला पिपरोलडीह, कुम्ही, भाठापारा आनंदगांव, सुरहोली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरहोली, कुम्ही, देवरी, शासकीय हाई स्कूल देवरी और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरदा, बारगांव और आनंदगांव का निरीक्षण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी के निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक टी.आर.साहू अनुपस्थित पाए गए। 28 नवम्बर 2022 को विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा दिए गए अवकाश आवेदन को भी प्रधान पाठक के द्वारा पाठकान पंजी में एंट्री नहीं किया गया। (Kondagaon News)

इसके लिए प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी टी.आर.साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान डी.ई.ओ. मिश्रा द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन, पाठ्यक्रम की प्रगति और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। हायर सेकण्डरी स्कूल बारगांव के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय की पढ़ाई नहीं होने की बात बताई जिस पर डी.ई.ओ. मिश्रा ने प्राचार्य को हिन्दी विषय की पढ़ाई प्रारंभ करवाने और कृत कार्रवाई से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। (Kondagaon News)

Related Articles

Back to top button