शहर में बढ़ी अवैध शराब की बिक्री, MP ओडिशा से कर रहे तस्करी

रायपुर। छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में बार फिर अवैध शराब की बिक्री तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ से बाहर अलग-अलग राज्यों से जैसे उत्तरप्रदेश, कोलकाता, ओडिशा और मध्यप्रदेश, झारखण्ड जैसे जगहों से तस्करी होकर आ रही शराब सबसे ज्यादा रायपुर और आउटर में बेचीं जा रही है। रायपुर के अफसरों ने इस बात का दवा किया है कि उन्होंने पिछले सात आठ दिनों में इस तस्करी मामले में करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा काफी सारी मोटर साइकिल और कारें भी जब्त की गई है।

आबकारी विभाग द्वारा कर रहे कई कोशिशों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी रुक नहीं पा रही है। यहां लगातार दूसरे राज्यों से लेकर शराब की तस्करी जारी है। हालाँकि इस तस्करी को रोकने के लिए राज्य की सरहद पर काफी सरे चेकपोस्ट भी लगाए गए हैं, लेकिन इससे सारे तस्करो को पकड़ना मुमकिन नहीं है।

शहर में कुछ दिनों पहले ही विदेशी ब्रांड की 28 शराब की बोतलें जब्त की गई है। बताया जा रहा है की यह शराब कोलकाता से लाया गया था। इसी तरह मध्यप्रदेश की अवैद्य शराब बेचते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था।

Back to top button