बलौदाबाजार : संविधान दिवस के अवसर पर आज सवेरे 11 बजे यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया।
इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़: अचानकमार टाइगर रिजर्व के बाहरी इलाके के जंगल में बाघ के शावक का शव मिला
कलेक्टर जैन ने सभी शासकीय सेवकों को संविधान की मूल भावना के अनुरूप जनहित में काम करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, डीपीओ एल आर कच्छप, जिला कोषालय अधिकारी के.के.दुबे, खाद्य अधिकारी चित्रकान्त ध्रुव सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था।