छत्तीसगढ़: अचानकमार टाइगर रिजर्व के बाहरी इलाके के जंगल में बाघ के शावक का शव मिला

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) की सीमा से लगे जंगल में गुरुवार दोपहर एक बाघ का शावक मृत पाया गया है। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

इसे भी पढ़े:महासमुंद के कोडार जलाशय में इको पर्यटन केन्द्र लोकर्पित, सैलानियों को मिली टेटिंग और बोटिंग की सुविधा

एटीआर के उप निदेशक सत्यदेव शर्मा ने इस संबंध में बताया कि शावक का शव तेंदुआ वन रेंज के टिंगीपुर जंगल में मिला था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़े:केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम का सम्मान एवं राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 30 नवम्बर को सकलोर में आयोजित

उन्होंने बताया कि शावक के शरीर के सभी अंग बरकरार थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पिछले साल भी नवंबर में पड़ोसी कबीरधाम जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया था।

Back to top button