दूसरे सुपर ओवर में आखिरी मैच जीता भारत, कई रिकॉर्ड्स टूटे और बने, पढ़ें पूरी खबर

India Win Third T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी T-20 मुकाबला रोमांच से भरा रहा। हालांकि भारत ने T-20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में हराया। इस जीत से भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि यह T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की पहले आखिरी T-20 सीरीज थी। बेंगलुरु में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए। ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।

यह भी पढ़ें:- जानलेवा हुआ जल्लीकट्टू: प्रतियोगिता के दौरान सांड ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला, 40 घायल

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान की टीम ने 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया गया। भारतीय टीम ने भी 16 रन बना लिए और पहला सुपर ओवर बराबरी पर छूटा। विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। इसमें भारत ने अफगानों को 12 रन का टारगेट दिया, लेकिन अफगानी टीम ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 69 बॉल पर नाबाद 121 रन की पारी खेली। उन्होंने T-20 करियर का 5वां शतक जमाया। रोहित T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और भारत के ही सूर्यकुमार यादव को पीछे किया। दोनों के नाम 4-4 सेंचुरी हैं। (India Win Third T20)

रोहित शर्मा का पहला शतक 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था, तब उन्होंने 106 रन बनाए थे। पाकिस्तान के बाबर आजम ने 3 शतक लगाए हैं। वहीं दुनिया के टॉप T-20 रन स्कोरर विराट कोहली ने भी अपने करियर में एक ही शतक लगाया है।सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके थे। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 124 रन बनाने के साथ 2 विकेट लिए। रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बनाया। यह भारत के लिए इस फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम था, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2022 में 176 रन की पार्टनरशिप की थी। (India Win Third T20)

रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया। रोहित के बतौर कप्तान भारतीय कप्तान 1648 रन हो गए, उन्होंने पारी में 44वां रन लेते ही विराट को पीछे छोड़ दिया। विराट के नाम बतौर कप्तान 1570 रन हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में यह रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की 76 T-20 मैचों में कप्तानी की और कुल 2236 रन बनाए। हालांकि वे रिटायर हो चुके हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। उनके कुल 2195 रन हैं और वह फिलहाल कप्तान नहीं रहे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उनके बहुत करीब हैं। उनके नाम 2125 रन हैं। रोहित चौथे नंबर पर हैं। (India Win Third T20) 

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी के 20वें ओवर में कुल 36 रन बनाए। रिंकू ने 3 और रोहित ने एक सिक्स लगाया। इसी ओवर में रोहित ने एक चौका और एक सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी भी पूरी की। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने T-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इससे पहले वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड और भारत के ही युवराज सिंह भी एक ओवर में 36-36 रन बना चुके हैं। युवी ने 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 सिक्स लगाकर 36 रन बनाए थे। जबकि पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ 6 सिक्स लगाकर 36 रन बनाए थे। (India Win Third T20)

रोहित शर्मा T-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बन गए। रोहित ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा। मॉर्गन के नाम बतौर कप्तान 86 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने कुल 8 सिक्स लगाए और इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 90 सिक्स तक पहुंच गए। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक हुए मैचों में पहली बार टोटल स्कोर 400 रन के पार पहुंचा। दोनों टीमों ने मिलाकर 40 ओवर के खेल में 424 रन बनाए। दोनों ही टीमों ने 212-212 रन स्कोर किए। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सबसे बड़ा टोटल 2021 के वर्ल्ड कप में बना था। तब भारत ने 210 और अफगानिस्तान ने 144 रन बनाए थे। यानी मैच में कुल 354 रन बने थे। सीरीज के आखिरी T20 मैच में कई रिकॉर्ड टूटे और बने हैं। (India Win Third T20)

Related Articles

Back to top button