विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के शुभारंभ में हुए शामिल

बेमेतरा: सस्ती दवा दुकान योजना के तहत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजन का शुभारंभ बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड नं 18 स्थित नवीन बाजार गौरव पथ रोड पर वाचनालय के बाजू में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल उदघाटन किया ।

इसे भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के आज फिर बढ़े दाम, SMS से जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत

इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की गई है । धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध होंगी ।

उपभोक्ताओं को दवाइयो की एमआरपी पर न्यूनतम 50,09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।इस योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स शुरू करने की योजना है | इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाइयों और 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य है ।

इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया गया है । इस दौरान आशीष छाबड़ाविधायक बेमेतरा , संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे , कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान , नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू , बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा , सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा , वार्ड पार्षद घनश्याम ताम्रकार सहित पार्षद गण , एल्डरमैन सहित नगर वासी उपस्तिथ रहे|

Back to top button
error: Content is protected !!