अयोध्या में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा की शुभ बेला में बलौदाबाजार में होगा मानस महायज्ञ, पढ़ें पूरी खबर

Balodabazar Yagya Committee: बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सदस्यों और नगर के धार्मिक-सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बैठक की। इस दौरान फैसला लिया गया कि अयोध्या में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा की शुभ बेला में विश्व कल्याण की मनोकामना के साथ मानस महायज्ञ संपन्न होगा। बैठक में कहा गया कि नगर के हृदय स्थल यज्ञ परिसर पुराना क्लब दशहरा मैदान में भगवान श्री हनुमान की प्रेरणा और भगवान श्री राम की असीम कृपा से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा होने वाला है। सैकड़ों सालों के भयंकर संघर्ष, लाखों रामभक्तों के बलिदान और लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद बनकर तैयार हुए भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम के बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार 22 जनवरी 2024 को होगी, जिसका साक्षी पूरा विश्व बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, 7 गिरफ्तार

प्राण-प्रतिष्ठा के मंगल अवसर पर विश्वभर में हिंदू समाज भारत ही नहीं, बल्कि बाहर भी नगर, गांव और कस्बों में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी के निमित्त धर्म नगरी बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम के ननिहाल) मे परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों के सहयोग से हर साल होने वाले विश्व कल्याण महायज्ञ को इस साल श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा के महान और दिव्य अवसर पर “श्री मानस महायज्ञ और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। विश्व कल्याण महायज्ञ पिछले तीन सालों से लगातार किया जा रहा है (Balodabazar Yagya Committee)

जो पौष शुक्ल पंचमी सोमवार 15 जनवरी 2024 मकर संक्रांति के पवित्र दिवस संगीतमय जलयात्रा,श्री राम दरबार झांकी भ्रमण से प्रारंभ होकर पौष शुक्ल पूर्णिमा गुरूवार 25 जनवरी 2024 को पूर्णाहुति कलशयात्रा महाआरती भोग भंडारे के साथ संपन्न होगा जिसमें प्रत्येक दिवस प्रातः यज्ञ आचार्यों के सानिध्य में वेदमंत्रों मानस पाठ के साथ प्रारम्भ होगा एवं प्रतिदिन यज्ञ विराम के पश्चात् संध्या संगीतमय सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, राम कथा, राम लीला, भजन आदि कार्यक्रमों का मंचन होगा साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के विशेष दिवस में राम दरबार का संगीतमय नगर भ्रमण अयोध्या में हो रहे दिव्य आयोजन का यज्ञ स्थल में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। (Balodabazar Yagya Committee)

समिति के सदस्यों ने ये जानकारी दी एवं श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य भक्तिमय आयोजन से सपरिवार तन मन धन से जुड़ने एवं सहयोग करने का आग्रह किया।  बैठक में प. द्वारिका प्रसाद शास्त्री, मोतीराम वर्मा, खोडस राम कश्यप, के के वर्मा,प्रेम नारायण केशरवानी, प्यारेलाल सेन, सुरेंद्र जायसवाल बुधराम अग्रवाल,मोरध्वज श्रीवास्तव विवेक आनंद तिवारी, संजय नारायण केशरवानी, अक्षर अग्रवाल, संतोष वैष्णव, विनय गुप्ता, वरूमल हरिरमानी, नीलम दीक्षित, दिनेश ठाकुर, दीप कुमार बाजपेयी, कृष्णानंद अग्रवाल, आशीष मिश्रा, पीयूष मिश्रा, गणेश शंकर साहू, राजेश केशरवानी, शिवप्रकाश तिवारी, अशोक गुप्ता, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, वासुदेव ठाकुर लाला एवं अभिषेक तिवारी मिकी उपस्थित रहे। (Balodabazar Yagya Committee)

Related Articles

Back to top button