आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आएंगे रायगढ़, CM साय के साथ इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Om Birla CM Sai: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और CM विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे अग्रवाल समाज के अग्रोहा धाम भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री साय कबीर चौक से रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। वहीं विधायक ओपी चौधरी भी मंत्री बनने के बाद पहुंची बार रायगढ़ पहुंचेंगे। ऐसे में उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। एडिशनल एसपी संजय महादेव ने बताया कि मुख्यमंत्री और लोकसभा स्पीकर की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री के रोड शो कार्यक्रम के लिए पर्याप्त बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:- पहलवान पूनिया के गांव पहुंचे राहुल गांधी, अखाड़े में सीखे कुश्ती के दांव-पेंच

जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री साय आज रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए दोपहर 02 बजे रवाना होकर 02.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुचेंगे और दोपहर 3 बजे वहां से रायगढ़ के कबीर चौक जाएंगे। मुख्यमंत्री कबीर चौक से शुरू होने वाले रोड-शो कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 05.45 बजे से लेकर 07.45 बजे तक रायगढ़ में अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी गैरंड में पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे। (Om Birla CM Sai)

कल जशपुर दौरे पर रहेंगे CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल यानी 28 दिसंबर को जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रायगढ़ सर्किट हाउस से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर 8.40 बजे बनोरा आश्रम रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां से सुबह 9.50 बजे सर्किट हाउस वापस आएंगे। मुख्यमंत्री साय जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ से सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे जशपुर जिले के सोगड़ा गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जशपुर में जैन मंदिर के पास दोपहर 12.30 बजे सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कल्याण आश्रम जाएंगे और दोपहर 1.20 बजे सर्किट हाउस जशपुर पहुंचेंगे। (Om Birla CM Sai)

कल अपने गृहग्राम में करेंगे रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से दोपहर 2 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे जशपुर में दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रंजीता स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे आयोजित जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे रंजीता स्टेडियम से रवाना होकर 4.10 बजे बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपेड जशपुर से शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 4.50 बजे बगिया गांव पहुंचेंगे और वहां शाम 6 बजे से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री बगिया गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें कि बगिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृहग्राम है, जहां वे बचपन से रहते आए थे।  (Om Birla CM Sai)

Related Articles

Back to top button